विदिशा में मौसम खुला:सीजन की 84 प्रतिशत बारिश हुई, खतरे के निशान से नीचे आया बेतवा का जलस्तर

Uncategorized

विदिशा में पिछले कुछ दिनों से मौसम के उतार चढ़ाव बना हुआ है। आज सुबह से मौसम खुला है, धूप निकल रही हैं। हालांकि आसमान में हल्के बादल छा रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो दो दिन तक बारिश थमी रहेगी, मौसम खुला रहेगा। पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश ने पूरे जिले को सराबोर किया। नदी तालाब और बांध पानी से लबालब हो गए। वहीं हलाली बांध और संजय सागर बांध के गेट खोलना पड़े थे। वहीं भोपाल में हो रही बारिश के चलते बेतवा का जल स्तर बढ़ रहा था, बांध के गेट खुलने के बाद इसमें तेजी आई थी, पर अब नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 10 फीट नीचे पहुंच चुका है। खतरे का निशान 1373 फीट है। सोमवार की शाम को बेतवा नदी का जलस्तर 1363.4 फीट पर पहुंच गया था। अब बेतवा नदी का जल स्तर तेजी से कम होने लगा हैं। आज बेतवा का जलस्तर 1356 फीट पर पहुंच गया हैं।इस सीजन की लगभग 84% बारिश हो चुकी हैं, जिले में अब तक 903.6 एमएम बारिश हो गई हैं। मौसम विभाग की माने तो अभी 27 और 28 जुलाई को आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन भारी वर्षा का दौर नहीं है। कहीं-कहीं छुटपुट बूंदाबांदी हो सकती है।