छतरपुर में 21 अगस्त को थाना कोतवाली पर पथराव के बाद अगले दिन प्रशासन ने इस मामले में मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली का घर और गाडियां तोड़ दी थीं। इस मामले में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी मप्र की मोहन सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। सोमवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने चंदेरी में कहा कि “सावधान.. जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है, यह नहीं चलेगा।” सीएम के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया तो एमपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी ओवैसी पर जवाबी हमला बोला। सबसे पहले पढ़िए ओवैसी ने क्या कहा
सीएम मोहन यादव के बयान पर AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- देश हमारा है वो ना किसी के घर से दे रहे हैं न किसी को कुछ कर रहे हैं। वो ये बता दें कि 10 साल में इस देश के 5 फीसद लोगों के पास 60% दौलत कैसे आ गई? संविधान का डायरेक्टिव प्रिंसिपल है इक्वल डिस्ट्रिब्यूशन ऑफ रिसोर्सेस। तो वो क्यों नहीं हो रहा है? आप तो सिर्फ चंद उद्योगपतियों को ही खिला रहे हैं। आपको वो नहीं दिख रहा कि सबसे ज्यादा कुपोषित, ठिगने बच्चे भारत में हैं। आपको नजर नहीं आ रहा इस देश में करोड़ों लोग भूखे सोते हैं। कभी इनको भी तो देख लो। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जो बात कर रहे हैं आप अपनी जेब से नहीं खिला रहे हैं।ये देश सबका है। कोई एहसान नहीं कर रहे हैं आप… अब बीजेपी का जवाब पढ़िए
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने AIMIM चीफ पर पलटवार करते हुए लिखा- सुनो ओवेसी, भाजपा की मोहन सरकार द्वारा पत्थरबाजों पर की गई कार्यवाही की बौखलाहट तुम्हारी भाषा में समझ आ रही है। और रही बात खाने की तो, खाते तो तुम हमारी मां…भारत मां का हो। शर्मनाक ये है कि फिर भी तुम पाकिस्तान, फिलिस्तीन और तुर्की की बजाते हो। आशीष अग्रवाल ने आगे लिखा- अगर देश तुम्हारा है तो-
‘भारत माता की जय’ क्यों नहीं बोलोगे?
संसद में ‘जय फिलीस्तीन’ के नारे क्यों लगाते हो?
पाकिस्तान से ‘वफादारी’ क्यों निभाते हो?
तुर्की पर कार्यवाही होने पर क्यों बिलबिलाते हो ?
गजवा-ए-हिंद की बात कर हिंदुओं को क्यों धमकाते हो?
क्यों कहते हो कि ‘अगर पुलिस को हटा दिया जाए तो देश में ‘हिंदू-मुस्लिम अनुपात’ को बराबर लाने में केवल 15 मिनट लगेंगे’?
इसलिए तुम तो माँ का खाते हो और मां के दूध का कर्ज भी नहीं चुकाते हो, पता नहीं क्यों देश में नफरत ही नफरत फैलाते हो…! छतरपुर कांड में मुख्य आरोपी शहजाद सोशल मीडिया पर एक्टिव
इधर, छतरपुर कोतवाली में पुलिस पर पथराव करने का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली X पर लगातार एक्टिव है। सोमवार रात करीब पौने दस बजे शहजाद ने X पर यूपी के थाने पर बुलडोजर चलाए जाने का वीडियो पोस्ट कर लिखा- चलेगा बुलडोज़र तो आएंगे घर थाने और भी ज़द में, यहाँ पर हमारा ही मकान ही मकान थोड़ी है। यूपी के सिद्धार्थनगर में थाने पर ही चल गया बुलडोजर. जहां ADM और CO के बीच जमकर कहासुनी हुई। दिग्विजय ने किया ट्वीट तो शहजाद ने लिखा- आपने बहुत देर कर दी
छतरपुर में बुलडोजर की कार्रवाई के दो दिन बाद 24 अगस्त को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा था- मैं बुलडोज़र संस्कृति के खिलाफ हूँ। आरोपी को दंड मिलना चाहिए लेकिन दंड देने का अधिकार अदालत को है किसी भी प्रशासकीय अधिकारी या MP MLA साहब को नहीं है। छतरपुर में शहज़ाद अली का मकान पुलिस पर पथराव करने के कारण तोड़ा गया या अतिक्रमण करने के कारण तोड़ा गया? यह बात प्रशासन को खुलासा करना चाहिए। दिग्विजय के ट्वीट पर शहजाद ने लिखा- बहुत देर कर दी
दिग्विजय सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शहजाद ने लिखा- धन्यवाद दिग्विजय जी बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते। आये भी तो पुरे दुरुस्त नहीं आये। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के शीर्ष नेताओ की वजह से कांग्रेस डूबती चली गयी। वजह साफ़ है। संविधान को हाथों में लेकर उसी लिखी हुई पंक्तिया दोहराने भर की हिम्मत नहीं। मोहन यादव ने कहा- जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है, यह नहीं चलेगा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘भारत के अंदर रहना है, तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा।’ सीएम यादव सोमवार को अशोकनगर जिले के चंदेरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- ‘सावधान.. जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है, यह नहीं चलेगा। इसके बाहर कुछ नहीं है। हमारे देश के भीतर हम सब का सम्मान करना चाहते हैं, किसी का अपमान नहीं करते हैं।’ यहां पढ़ें पूरी खबर….