जिले के हर छोटे-बड़े मंदिर में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव:नरसिंहगढ़ में मथूरा की पोशाक पहन कर सजे कान्हा

Uncategorized

खिलचीपुर में तालाब के पास स्थित श्री नाथजी मन्दिर पर रात को बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त मौजूद रहे। यहां साढ़े 11 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के साथ जैसे ही श्रीनाथजी मंदिर के पट खुले वैसे ही भक्त ठाकुरजी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे। रात 12 बजे मन्दिर में ठाकुरजी की आरती की गई तो पूरा मन्दिर, घन्टे, घड़ियाल, शंक की ध्वनि से गुंजायमान हो गया। मथुरा की पोशाक से सजे नरसिंहगढ़ के कान्हा नरसिंहगढ़ के मन्दिर श्री जमात में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास मनाया गया। इस दौरान भगवान को मथुरा से आई पोशाक धारण करवाई गई। सोमवार की रात घड़ी में 12 बजते ही भगवान श्री कृष्ण के जन्म के साथ ही मन्दिर के पट खुले और महंत दीपेंद्र दास ने भगवान की महाआरती की। इस दौरान यहां श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही। पूरा मन्दिर जयकारों के गूंज उठा। जिसके बाद देर रात तक यहां भजन संध्या चली। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर दर्शन करने आए श्रद्धालु झूम उठे। राजगढ़ में आकर्षक झांकी सजी कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार की रात को राजगढ़ के राजमहल के अंदर स्थित भगवान श्री कृष्ण के मन्दिर में कान्हा के जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर में साज सज्जा कर, मन्दिर को आकर्षक सजाया गया। यहां देर रात तक भगवान के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पालने में बैठे कान्हा को लोगों ने डोर पकड़ कर झूला दिया। देखें कृष्ण जन्म की सुंदर तस्वीरें…