इंदौर के राउ इलाके में कार सवार डॉक्टर और उनके दोस्त के साथ बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालाकिं पुलिस ने इस मामले में रंगदारी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। वही डॉक्टर की चैन,रूपए और एटीएम कार्ड गिरना बताए है। कुछ दिन पहले सेज यूनिवर्सिटी के इंजार्च से भी नजदीक ही लूट की वारदात हुई थी।
राउ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर शिवार्थ पांडे की शिकायत पर पुलिस ने जोगी और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है। डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त आदित्य पटेल के साथ कार नंबर MP09CK1795 से सुदामा नगर से मसाला नेशन रेस्टोरेंट जाने के निकले थे। उनहोंने करीब 10:15 बजे न्यूयार्क सिटी के सामने पुल के पहले कार रोकी थी। वहां कुछ लड़के बाइक से आए। आरोपियों ने आते ही कार की चॉबी निकाली। इसके बाद उन्होनंे अपशब्द कहते हुए कहां कि उन्हें शराब पीना है। रूपए चाहिए जल्दी निकालो। तब डॉक्टर शिवार्थ और दोस्त आदित्य ने इंकार किया तो आरोपियों ने उन पर पत्थर बरसाए। तब शिवार्थ दूर भागे। लेकिन पत्थर फेंकने से उनके सिर,हाथ पैर में चोट लगी।
पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि झूमाझटकी के बीच उनकी सोने की चैन,हाथ का सोने का कडा,नकदी,एटीएम और हाथ की घड़ी कही गिर गए। वही पत्थर से कार के कांच फूट गए। डॉक्टर शिवार्थ ने बताया कि आरोपी भागते समय अपने एक साथी का नाम जोन्गी करके पुकार रहे थे। पुलिस ने इसी के आधार पर अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सेज यूनिवर्सिटी के होस्टल इंजार्च से हुई थी लूट
इंदौर तेजाजी नगर रोड़ को जोड़ने वाले इस बायपास पर कुछ दिन पहले सेज यूनिवर्सिटी के होस्टल इंचार्ज के साथ लूट की वारदात हो गई थी। कार सवार 5 आरोपी उनसे रूपए ओर सामान लेकर फरार हुए थे। बाद में फुटेज के आधार पर खजराना से गौरव अभिषेक और उसके साथियों को पकड़ा गया था। इसके बाद सोमवार रात फिर से डॉक्टर और उनके दोस्त के साथ यहां लूट की वारदात हो गई।