छिंदवाड़ा में रुकी बारिश:24 घँटे में सिर्फ 1.2 मिमी हुई बरसात, अमरवाड़ा परासिया और उमरेठ में को छोड़कर कही नही बरसे बादल

Uncategorized

दो दिनों से चल रहा बारिश का सिलसिला छिंदवाड़ा में फिलहाल थम गया है, बीते 24 घंटे में सिर्फ अमरवाड़ा, परासिया, और उमरेठ में बारिश हुई है, बाकी पूरे जिले में कही बरसात नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में अमरवाड़ा में 3.4, परासिया में 1.4, जुन्नारदेव में 0.8, और उमरेठ में 8.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, कुल 1.02 मिलीमीटर बारिश पुर विकासखंड में हुई है। जबकि वर्तमान में पूरे जिले में 1007 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो पिछले रिकॉर्ड से कहीं ज्यादा है। पिछले साल वर्तमान अभी तक कुल 870 मिली मीटर बारिश हुई थी जबकि वर्तमान में 1007 का आंकड़ा बारिश ने पार कर लिया है। भारी बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे में छिंदवाड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ऐसे में समझा जा सकता है कि भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर रहेंगे। अत्यधिक बारिश के कारण लोगों को परेशानी होने लगी है। हालांकि बरसात कब तक जारी रहेगी यह कहा नहीं जा सकता, लेकिन यह साफ है कि बारिश अभी और टेंसन बढ़ा सकती है।