शहर की मुरार थाना पुलिस के हाथ एक शातिर वाहन चोर लगा है। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो एक एक्टिवा सहित चोरी के दो वाहन बरामद हुए हैं। पकड़ा गया वाहन चोर बेहद शातिर है। इसका टारगेट बिना व्हील लॉक के खड़े दोपहिया वाहन होते थे। यह पलक झपकते ही हैंडल लॉक तोड़कर वाहन चोरी कर ले जाता था। पुलिस को आशंका है कि इसके बाद से और भी वाहन चोरियों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर में वाहन चोरों और नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी बीच सोमवार को मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय द्वारा अपनी टीम को लगाया गया था। इसी बीच सोमवार को सूचना मिली कि जडेरुआ बांध के पास एक व्यक्ति चोरी की एक्टिवा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान जड़ेरुआ बांध के पास कार्रवाई के लिए भेजा गया। पुलिस टीम को जड़ेरूआ बांध के पास मुखबिर के बताये हुलिये का संदिग्ध व्यक्ति नीले रंग की एक एक्टिवा गाड़ी लिये खड़ा दिखा। पुलिस टीम को देखते ही एक्टिवा सवार ने गाड़ी को छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान साकिर खान पुत्र अफसर खान निवासी केशव विहार कालोनी मुरार के रूप में हुई है।
चोरी की निकली एक्टिवा, दो वाहन बरामद
पकड़े गये साकिर से उसके पास मिली एक्टिवा के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, जब पुलिस टीम द्वारा उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने यह एक्टिवा 22अगस्त को सुबह जगन्नाथ गार्डन के बाहर मुरार से चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा मौके पर मिली चोरी की नीले रंग की एक्टिवा क्रमांक MP07 ZQ-2701 को जब्त कर वाहन चोर पर मामला दर्ज किया। पकड़े गये वाहन चोर से थाना क्षेत्र में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा 12 व 13 अगस्त की दरमियानी रात को लक्ष्मी विहार कॉलोनी से एक हीरो स्पलेण्डर चोरी करना बताया। जिसे उसने चार भाई ढाबा के आगे बंद पड़े रक्षा ढाबा के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखना था पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त किया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई मुरार एमएम मालवीय का कहना है कि एक वाहन चोर पकड़ा गया है। उससे बीते 15 दिन में चोरी गए दो वाहन बरामद कर लिए गए हैं।