भोपाल में सोमवार को भी नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कोलार में एक चबूतर तोड़ा गया। वहीं, ठेले भी हटाए। अवैध रूप से लगाई गई भवन निर्माण सामग्री सहित अन्य प्रकार के सामानों की दुकानों पर भी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने बैरागढ़, कोलार रोड, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, बिलखिरिया रायसेन रोड, पुराना आरटीओ ऑफिस, बांसखेड़ी, मिसरोद रोड, जेल रोड, करोंद चौराहा, पीपल चौराहा, बैरसिया रोड, 1100 क्वाटर्स, लिंक रोड नंबर-1, 2 और 3, रंगमहल चौराहा, न्यू मार्केट, टीटी नगर, जहांगीराबाद बाजार आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की। इन इलाकों से कुल 157 हाथ ठेले हटाए और 6 जब्त किए गए। 3 टेबल और 2 जालियां भी जब्त की गई। 54 दुकानों के सामने से हटाया सामान
निगम अमले ने लगभग 54 दुकानों के सामने अवैध रूप से रखे गए सामान को हटाया। निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने बैरसिया रोड के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से भवन निर्माण सामग्री का व्यवसाय करने वाले 20 व्यवसायियों के अतिक्रमणों को हटाया। साथ ही अतिक्रमण कर लगाई गई 20 अन्य प्रकार की दुकानों के अतिक्रमण भी हटाए गए।