स्कूल में छात्राओं से अभद्रता के बाद पुलिस की क्लास:रीवा में छात्राओं को पढ़ाया गया सुरक्षा का पाठ

Uncategorized

रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर सोनौरी में बीते दिनों दो बदमाश बाउंड्री कूद स्कूल के अंदर घुस गए थे। स्टूडेंट्स के मुताबिक स्कूल में दाखिल होने के बाद आरोपियों ने छात्र-छात्राओं के साथ गाली-गलौज किया था। आरोपी छात्राओं के लंच बॉक्स तक छीनकर फरार हो गए थे। मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की। घटना के बाद से इलाके में स्कूल परिसर के भीतर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रसन्न चिन्ह उठने लगे थे। बताया गया कि अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने में घबरा रहे थे। जिसे लेकर सोमवार को सोनौरी चौकी प्रभारी विकास सिंगौर अचानक एक शासकीय विद्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने छात्राओं को पुलिस से कनेक्टिविटी को लेकर जागरूक किया। थाना प्रभारी ने छात्राओं से कहा कि अगर आज किसी के सीटी मारने को इग्नोर करेंगी तो कल को वो हाथ पकड़ सकता है। इसलिए छोटे अपराधों की जानकारी भी पुलिस को दें। पुलिस के मुताबिक सभी स्टूडेंट्स से कहा गया है कि अपने साथ हो रहे अपराधों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। जिसके लिए उन्हें जागरूक किया गया है। पुलिस और कंट्रोल रूम के फोन नंबर भी बच्चों को उपलब्ध कराए गए हैं।