राजनगर थाना पुलिस ने सोमवार की शाम को एक खुलासा किया है। जिसमें क्षेत्रीय विधायक के साथ फ्रॉड करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि जुलाई माह में क्षेत्रीय विधायक से आरोपी ने 1 लाख लेकर फोन पर उच्च पद दिलाने की बात कही थी। इसके बाद विधायक की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। साक्ष के आधार पर आरोपी नीरज सिंह राठौर पिता शिवराज सिंह राठौड़ (39) निवासी उमरी थाना रामपुर जिला जालौन उप्र को हाल निवास कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कानपुर में सुरक्षा कर्मी का काम करता है। आवाज बदलकर बात करने में निपुण है। कक्षा 12वीं में फेल है। उसके अंदर फ्रॉड संबंधी न्यूज देखकर फ्रॉड करने का विचार आया था। आरोपी ने इंटरनेट के माध्यम से संपर्क नंबर निकाल कर खुद को तथाकथित भाजपा नेता और उनके पर्सनल असिस्टेंट बढ़कर क्षेत्रीय विधायक से फोन पर उच्च पद दिलाने के नाम पर पैसों की मांग की थी। आरोपी द्वारा जिला बैतूल में इस तरह के कई अपराध किए हैं एवं वर्तमान में अन्य जगह भी अपराध करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार की शाम जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी की तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने इसके पहले भी इसी तरह के कई अपराध किए हैं।