छतरपुर के गढ़ीमलहरा क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पिटाई करने का आरोप जेठ-जेठानी समेत अन्य परिजनों पर ही है। महिला का कहना है कि उसे लाठी डंडों सहित धारदार हथियार से पीटा गया। इतना ही नहीं कपड़े उतरवाकर मिर्च पाउडर डाला। घटनाक्रम 21 अगस्त का है। आरोप है कि 6 दिन पहले गढ़ीमलहरा थाने में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर सोमवार को वह छतरपुर महिला थाना पहुंची। जेठानी के अवैध संबंध की रिकॉर्डिंग मिटाने की कोशिश की
महिला का कहना है कि उसकी जेठानी का गांव में एक व्यक्ति से संबंध था, लेकिन कुछ दिन पहले उस व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी मेरे पास मोबाइल में रिकॉर्डिंग है। इसी को हटवाने के लिए मुझे पिछले कई दिनों से परेशान किया जा रहा था। पति कपड़े का व्यापार करते हैं। इस सिलसिले में शहर से बाहर गए थे। मौका पाकर जेठ-जेठानी सहित चार लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। बेटे और एक लड़के ने बचाया
महिला ने बताया कि मेरे साथ मारपीट के बाद मिर्ची डाली जा रही थी, इसी समय वहां मेरा बेटा और एक अन्य युवक आ गया। दोनों ने मिलकर मुझे बचाया। दोनों पक्षों पर एफआईआर
महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच-पड़ताल कर रही हूं। जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि महिला मेरे पास आई थी। महिला को न्याय दिलाने के लिए मैं महिला थाने छतरपुर लेकर आया हूं। अगर महिला को यहां भी न्याय नहीं मिला तो मैं वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करूंगा।