कटनी में नगर निगम सीमा क्षेत्र के कटाएघाट स्थित बैराज के गेट के लॉक टूटने से बारिश का पानी एकत्रित होने की बजाय बहता जा रहा है। इसे लेकर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पार्षद मौसूफ बिट्टू ने मांग की है कि जल्द से जल्द बैराज के गेट के लॉक को सुधारने की कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं करने पर बारिश का पानी बह जाएगा और आने वाले गर्मी के दिनों में शहर के लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पार्षद मौसूफ बिट्टू ने कहा कि बैराज के गेट के लॉक टूटने के कारण पूरा पानी बहता जा रहा है। बैराज के गेट के लॉक को सुधारने की कार्रवाई कर पानी को सहेजना बहुत जरुरी है। ऐसा नहीं होने पर आने वाले दिनों में शहर वासी पेयजल के लिए परेशान होंगे। नगर निगम के एमआईसी सदस्य पार्षद अवकाश जायसवाल ने बताया कि बैराज के गेट के लॉक को सुधारने को लेकर कार्रवाई उसके टूटने के दूसरे दिन से शुरु कर दी गई है। सर्वे होने के बाद गेट के लॉक बनाए जा रहे हैं। जल्द ही गेट का लॉक लगाकर पानी को सहेजने का कार्य किया जाएगा।