सरस्वती शिशु मंदिर पिपलानी में जन्माष्टमी की धूम:कृष्ण लीला हमें जीवन दर्शन सिखाती है, बच्चों को सीख लेना चाहिए- गौतम

Uncategorized

सरस्वती शिशु मंदिर पिपलानी में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने श्रीकृष्ण के जन्म लेने और उन्हें गोकुल पहुंचाने की लीला का मंचन किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने नृत्य नाटिका और गाने प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश गौतम ने श्री कृष्ण के जन्म और उनकी शिक्षाओं पर वक्तव्य देते हुए कहा कि श्री कृष्ण प्रत्येक लीला में कुछ ना कुछ सिखाते हैं। बच्चों को उनसे सीख लेना चाहिए। योगेश गौतम ने कृष्ण जन्म, कृष्ण की शिक्षा, महाभारत युद्ध सहित श्रीमद् भागवत के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बच्चों को श्री कृष्ण के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मौजूद विशेष अतिथि प्रेम नारायण पंत ने भी बच्चों को संबोधित किया और उन्हें अर्जुन की तरह लक्ष्य साधकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के सदस्य बसंत गर्ग एवं विक्रम सिंह सहित प्राचार्य मुकेश शुक्ला और स्कूल का शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।