बड़वानी नगर पालिका ने शहर में लंबे समय से सड़कों की सुध नहीं ली है। इसके चलते वर्षा काल में गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजार व मार्गो, चौक-चौराहों पर जल जमाव और बड़े-गहरे गड्ढों में पानी कीचड़ जमा होने से आवागमन मुश्किल होने लगा है। सीवरेज कार्य के चलते बीते कई माह से मार्गो को खोदकर मिट्टी भर गई है। इसके चलते वर्षा काल में चारों तरफ से मार्गों पर कीचड़ पसरा नजर आ रहा है। खासकर शहर से खरगोन, इंदौर, सेंधवा आवाजाही के लिए मुख्य मार्ग कारंजा से अंजड़ नाका तक मार्ग की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। वहीं शहर के पाला बाजार से लेकर राधा मार्केट तक नाले के पानी से सड़क जलमग्न हो रही है। कारगिल चौराहे से सोरठ मोहल्ले के बीच पुलिया के पाइप में कचरा जमा होने पर नपा को पाइप निकालकर दुरुस्ती करना पड़ रही है। आगामी 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट प्रदेश के साथ ही जिले में इस वर्ष बेहतर वर्षा हो रही है। बीते 24 घंटे के दौरान जिलेभर में वर्षा दर्ज की गई। रविवार को दिन में रुक रुककर शहर में झमाझम वर्षा का दौर जारी रहा। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान जिले में भारी बरसात का अनुमान जताया है। ज्यादातर बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने नाले-नदियों पर बनी निचली पुलियाओं के जलमग्न होने पर आवाजाही नहीं करने का आह्वान किया है। सड़कों की दुर्दशा के हालात…