अनूपपुर जिले में 25 अगस्त को प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। उस पर 19 वर्षीय छात्रा से रेप करने का आरोप है। ये है पूरा मामला करनपठार थाने पर शिकायत में 19 वर्षीय छात्रा ने बताया कि मैंने 11वीं की पढ़ाई 2023 में शहडोल के सरकारी स्कूल में की है। इस साल मैं 12वीं की परीक्षा ओपन से देना चाह रही थी। इसके लिए मैंने 23 अगस्त को खमरौध विद्यालय प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा का फॉर्म यहां नहीं भरता है। इसके लिए शहडोल जाना पड़ेगा। वह मुझे कार से शहडोल जाने का बोलकर ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में उन्होंने कार को पडमनिया स्कूल की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने मेरा फोन छीन लिया और मुझे जबरन शराब पिलाने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। फिर मेरे साथ रेप किया। इसके बाद मैं वहां से भाग गई। घर आकर पूरी घटना परिजनों को बताई। परिजन छात्रा को थाने लेकर आए और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस केस दर्ज किया पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने कहा कि पीड़ित छात्रा ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। करनपठार पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह के खिलाफ धारा 64 (2) (ख) बीएनएस एवम 3 (2) (v) एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। सहायक आयुक्त ने प्रभारी प्राचार्य को हटाया सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर ने रेप केस के आरोपी प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल को हटा दिया है। यह कार्रवाई सोमवार को की गई है।