प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, प्रशासनिक रूप से जिले सहित ग्रामीण अंचलो में सामूहिक रूप से मनाया जा रहा है। इसी के तहत मुख्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का सामूहिक आयोजन नगर के शताब्दी वर्ष से ज्यादा प्राचीन श्री कृष्ण मंदिर में किया गया। इस आयोजन में सांसद भारती पारधी, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, कलेक्टर मृणाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सामूहिक रूप से मनाए गए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने कृष्ण भक्ति गीत को गाकर, वातावरण को कृष्ण भक्तिमय कर दिया। कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार, भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उसके प्रसंगों को जन-जन तक पहुंचाने की मंशा से यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरपालिका क्षेत्र में वृहद रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सामूहिक रूप से मनाया जा रहा है, आज और कल में जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के तीन सौ आयोजन किए जाएंगे। जिसमें आम जनता को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाकर सामूहिक रूप से आयोजन किया जाएगा।