गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर कराया नाला पार:सीताडोंगरी के मदनपुर के ग्रामीण पुल नहीं होने से परेशान; जिम्मेदार बोले-जल्द कराएंगे निर्माण

Uncategorized

बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के सीताडोंगरी पंचायत अंतर्गत मदनपुर के भुरभुरिया नाले के पार कई ग्रामीणों की बसाहट है, जहां पुलिया नहीं होने से बारिश अक्सर गांव का संपर्क कट जाता है। बारिश के महीने यहां के ग्रामीणों के लिए काले माह जैसे होते हैं। नाले में पानी होने से बीमारों को चारपाई या पीठ पर लादकर नाला पार कराया जाता है। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है, जिसमें नाले के दूसरी ओर रहने वाले बिसेन परिवार की गर्भवती महिला अनामिका पति नोकेश बिसेन को उपचार के लिए डॉक्टरों के पास लाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तो परिजन और ग्रामीण उसे चारपाई पर नाला पार कराकर लाए। बताया जाता है कि महिला को 7-8 माह का गर्भ है। हर बारिश में ऐसी स्थिति बनती है आशा कार्यकर्ता प्रमिला कटरे ने बताया कि नाले में पानी ज्यादा होने या बाढ़ जैसी स्थिति होने के कारण यहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है। नाले में पानी का बहाव अधिक होने पर गर्भवती महिलाओं और तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों को चारपाई या पीठ पर लाद कर नाला पार कराते हुए अस्पताल पहुंचाया जाता है। आंदोलन की चेतावनी इस मामले में जनपद सदस्य करण तेकाम ने बताया कि यहां की समस्या बहुत विकट है। मदनपुर के समीप में बहने वाले नाले के कारण ना केवल स्वास्थ्य उपचार बल्कि स्कूली बच्चों को भी परेशानी होती है। जिसको लेकर शासन, प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हमारे द्वारा विभागीय अधिकारियों, सांसद, विधायक और मंत्री को आवेदन दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के अंदर नाले पर पुल बनाने को लेकर किसी तरह की प्रगति नहीं दिखाई देती है तो ग्राम सरपंच और अन्य ग्रामवासियों के साथ मिलकर भुरभुरिया नाले में धरना दिया जाएगा। सीईओ से मांगी जानकारी इस मामले में एसडीएम कमलचंद्र सिंहसार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जनपद सीईओ से जानकारी मांगी गई है कि आखिर यहां पुलिया क्यों नहीं पाई है। हमारा प्रयास होगा कि आदिवासी अंचल में ग्रामीणों को सुचारू आवागमन की सुविधा मिली। जल्द ही नाले पर पुल निर्माण की कार्रवाई की जाएगी।