ग्वालियर पहुंचे सिंधिया, कोटेश्वर मंदिर पर की पूजा:बोले-विपक्ष बोलना बंद करे, हिमाचल-कर्नाटक में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करके दिखाए

Uncategorized

सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष को UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम), OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) पर आड़े हाथ लिया है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का कहना है कि विपक्ष और विपक्ष के पूर्व अध्यक्ष चिल्ला रहे हैं, लेकिन मैं उनको बोलता चाहूंगा कि बोलना चिल्लाना बंद करें और काम करें। जनता बोलने वाली नहीं काम करने वाली सरकार चाहती है। पीएम ने हाल ही में यूपीएस लॉच की है। इसको लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में तो विपक्ष की सरकार है वहां विपक्ष के घोषणा पत्र में ओपीएस मेंशन है फिर वहां क्यों डर रहे हैं वहां लागू करें। यही विपक्ष के साथ परेशानी है बोलती है पर करती नहीं। सोमवार को ग्वालियर एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एयरपोर्ट पर BJP कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इसके बाद ग्वालियर के प्राचीन व चर्चित कोटेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की है। ग्वालियर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज के चल समारोह मंे भी केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शामिल होंगे। पहली बार होगा जब किसी समाज के चल समारोह में सिंधिया शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अब 48 घंटे ही बचे हैं। इसके पहले हमारी जूम मीट एप पर मुख्यमंत्री जी के साथ चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री जी स्वयं ग्वालियर आए थे।
बड़ी उत्सुकता है रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि मुझे विश्वास है कि कुछ अच्छे निर्णय उस दिन लिए जाएंगे। ग्वालियर चंबल संभाग के लिए कुछ अच्छी घोषणाएं होंगी। 48 घंटे का समय हैं थोड़ा इंतजार कीजिए। बहुत सारी संभावना है हमारे संभाग में हमारा संभाग दिल्ली का एक काउंटर मैग्नेट बन सकता है। मैं यह समझता हूं कि हमारे संभाग में जो संभावनाएं हैं वह शायद किसी और क्षेत्र में हो। सिंधिया बोले मैं केवल उद्योग आदि के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कृषि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र, पर्यटन के क्षेत्र में जैसे मुख्यमंत्री ने कहा हमारे मक्के और एडिबल ऑयल किस क्षेत्र, इथेनॉल के प्रोडक्शन के क्षेत्र, बहुत सारी संभावनाएं है। धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र और मुझे विश्वास है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उस लक्ष्य की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री जी के साथ बढ़ेगा।
यूपीएस, ओपीएस पर जानिए क्या बोले सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर कहा है कि विपक्ष का काम ही है विरोध करना। विपक्ष का काम ही है देश को खड्डे में ले जाकर छोड़ना। जिस यूपीएस को प्रधानमंत्री देश में लांच किया है। वो यूनिफाइड पेंशन स्कीम को सबसे बेहतरीन है। सरकार का कॉन्ट्रिब्यूशन 14% इस पेंशन स्कीम में किया। विपक्ष के कई ऐसे राज्य हैं जहां पर उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम पर 10% से आगे पैसा नहीं बढ़ाया विपक्ष के राज्यों की कथनी और करनी में अंतर है। प्रधानमंत्री ने जो कैबिनेट में यूनिफाइड पेंशन की पारित किया है उसको विपक्ष के राज्य क्यों पारित नहीं कर रहे। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और जो आज चिल्ला चिल्ला कर ओपीएस कह रहे हैं हिमाचल और कर्नाटक में क्यों ओपीएस लागू नहीं किया। जनता को आपने कहा था ओपीएस लागू करेंगे। विपक्ष के घोषणा पत्र में भी उल्लेख था लेकिन आपने क्यों नहीं किया। ओल्ड पेंशन स्किम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूनिफाइड पेंशन के बहाने सीधे तौर पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। साथ ही कहा है कि हम ( बीजेपी) कामदारों की सरकार है नामदारों की सरकार नहीं है।