इंदौर के पास दतोदा में रहने वाले एक 13 साल के बच्चे ने अपनी मां और बहन पर मारपीट करने और प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज कराया है। बच्चे का आरोप है कि वह मां के मोबाइल में मैसेज देख रहा था। इस बात से मां नाराज हो गई और उसके साथ मारपीट कर दी। मां ने दराते से हमला करने की कोशिश की। जिसमें बहन ने उसे बचाया तो दूसरी बहन ने दोनो के साथ मारपीट कर दी।
सिमरोल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार्तिक पटेल निवासी कनाड़ ग्राम की शिकायत पर उसकी मां निर्मलाबाइ निवासी लाल घाटी और एक बहन के खिलाफ 296,115(2), 118(1), 351(2) 3(5) भारतीय न्याय संहिता को लेकर केस दर्ज किया गया है। कार्तिक ने बताया कि वह कक्षा 7 वी का छात्र है। उसकी मां अलग रहती है। वह बहन योगिता ओर कार्तिक के साथ मारपीट करती है। इसलिए दोनो दादा सुंदरलाल के साथ कनाड़ में रहते है। छुट़्टिया होने पर मां के पास बहन योगिता के साथ अाए हुए थे। कार्तिक ने बताया कि उसके स्कूल में मां निर्मला के मोबाइल नंबर दिए हुए है। स्कूल से कोई नोटिफिकेशन आता है तो मां के पास चले जाता है। जिसमें जानकारी नही होती। सोमवार को स्कूल को लेकर रविवार को मां का मोबाइल में मैसेज देखना था। मां निर्मला के पास गया ओर उनसे मोबाइल मांगा। इसी बात पर मां कहने लगी कि उनके मोबाइल को किससे पूछकर हाथ लगाया और मारपीट करने लगी। पास में पड़ा दराता उठाकर मारने लगी। इस दौरान हाथ आगे किया तो उसमें चोट आ गई। एक बहन वहां पहुंची उसने मां की बात सुनकर मारपीट कर दी। तब बहन योगिता बचाव करने आ गई। जिसे मां निर्मला ने मारा। मां ओर बहन ने कार्तिक ओर योगिता को अपशब्द कहे ओर कहां कि अब घर आए तो ठीक नही होगा। दादा सुदंरलाल को पूरे मामले की जानकारी दी। दादा साथ में थाने लेकर गए। यहां पुलिस को बयान देकर मां के खिलाफ केस दर्ज कराया।