इस्कॉन सेंटर में मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव:बालाघाट में निकलेगा नगर संकीर्तन, दिन भर होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

Uncategorized

26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस्कॉन सेंटर बालाघाट में मनाया गया। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस्कॉन सेंटर बालाघाट के प्रमुख रत्नभूषण दास ने बताया कि 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी पर्व पर इस्कॉन सेंटर में सुबह 5 बजे मंगलारती, प्रातः 7 बजे दर्शन आरती व गुरु पूजा 7.30 बजे भागवत प्रवचन किया गया। जिसके बाद दोपहर 4 बजे नगर संकीर्तन निकाला जाएगा। जो नया राम मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान चौक, सुभाष चौक, काली पुतली चौक, अंबेडकर चौक होते हुए सिंधु भवन पहुंचेगी। जहां इसका समापन किया जाएगा। जिसके बाद सिंधु भवन में शाम 5 बजे श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा महारानी, राधा-मदन मोहन, नरसिंह देव, गौर-निताई के दर्शन, आरती कीर्तन, शाम 6 बजे से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन, नृत्य, फैंसी ड्रेस और श्रीमद् भागवत गीता से श्लोक पाठ पर प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि रात 8 बजे महा अभिषेक और 9 बजे श्री कृष्ण जन्म कथा भागवत पुराण का वाचन प्रवक्ता रत्नाभूषण प्रभु जी के मुखारबिंद से होगा। रात्रि 10 बजे महा आरती, दर्शन और कीर्तन के बाद भक्तों के लिए फलाहारी महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।