शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय के सभागार में संस्कार भारती सतना के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं गुरु सम्मान का गरिमामयी कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुराग वर्मा कलेक्टर सतना उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना ने की। विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी रहे। महाकौशल प्रांत के प्रांत महामंत्री धनराज गुप्ता एवं संस्कार भारती सतना इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर अंजनी पांडे भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात संस्कार भारती के गीत का गायन पंडित विनोद मिश्रा एवं उनके समूह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आयुष मिश्रा के फूलों में सज रहे वृंदावन बिहारी भजन से शुरू हुई। सतना की प्रसिद्ध नृत्यांगना सुकृति सोनी ने कृष्ण जी के गीत पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी। गुरु सम्मान परंपरा के क्रम में संस्कार भारती ने सुरेश सोनी, पंडित सुरेंद्र तिवारी एवं उपेंद्र सिंह का सम्मान शॉल एवं श्रीफल देकर किया। कार्यक्रम के अंत में पंडित रामनरेश शास्त्री केशव नगर शिशु मंदिर के निर्देशन में माखन चोरी, श्रीकृष्ण जन्म की लीला एवं महारास का मनोहारी मंचन किया गया। जिसे देखकर सभी भक्त श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एकेएस युनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनंत सोनी, घनश्याम सोनी, डॉ आरएस त्रिपाठी, शारदा कौशल, समीर खरे, पंकज शुक्ला, प्रोफेसर राखी सिंह सोलंकी, डॉ मनीषा सक्सेना, अमित सोनी, शिबू त्रिपाठी, रामबली पांडे , सत्येंद्र पांडे, अशोक शुक्ला, रंजना गौतम, जान्हवी त्रिपाठी, विद्या पांडे, डॉ अहिल्या सुहाने, संदीप त्रिपाठी, डॉ हरी किरण बाबा, मंजूषा शाह, अनामिका सिंह, स्वाति सिंह, आनंद मुखर्जी, छोटेलाल पांडे एवं रमेश सिंह जाखी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। देखिए फोटोज…