जिले में आज भी भारी बारिश का अलर्ट:कल से थमेगा बारिश का दौर, 30 अगस्त से फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम

Uncategorized

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। 24 घण्टों में जिले में 2.20 इंच करीब दर्ज गई है। जिले में अब तक 27.21 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 10 इंच से अधिक है। मौसम विभाग ने 24 घण्टों में जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मन्दसौर शहर सहित अंचल में रातभर से बारिश होती रही। हालांकि आज सुबह से बारिश का दौर थमा हुआ है। तेज बारिश के चलते शिवना नदी उफान पर है। शिवना नदी पर बने कालाभाटा बांध के तीन गेट खोलना पड़े। बांध के 2 गेट 6 फिट और एक गेट 10 फिट तक खोला गया। इससे पशुपति नाथ मंदिर के निकट बह रही शिवना नदी का जलस्तर बढ़ गया। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया- लो प्रेशर एरिया रीवा संभाग के आसपास अति निम्न दाब में बदल गया है। मानसून ट्रफ खजुराहो और लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रही है। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। 30 अगस्त से फिर नया सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। इसके बाद यह कमजोर होगा, जिससे बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा। जिले में कहां-कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 27.21 इंच (691 मिमी) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर, चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1302 फीट पहुंच गया है।