मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक मंगलवार यानी कल इंदौर आ रहे है। वह इंदौर के गांधी हाल में कल व्याख्यान देंगे। यह व्याख्यान का विषय सनातन धर्म, संस्कृति और परम्परा के वाहक श्रीराम है। हालांकी गांधी हाल में होने वाला यह व्याख्यान कार्यक्रम वैसे तो विचार मंच द्वारा कराया जा रहा है लेकिन राजनितीक गलियारों में इसके सियासी मायने खोजे जा रहे है। सूत्रों का कहना है कि इस कार्यक्रम की तैयारी कांग्रेस नेताओं खास तौर पर सज्जन सिंह वर्मा के कट्टर समर्थकों ने अपने हाथ में ले रखी है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस कार्यक्रम के जरिए नायक सबके राम जैसा संदेश प्रसारित करेंगे जिसमें पार्टी का खास मकसद नजर आ रहा है। कांग्रेस नेताओं द्वारा कार्यक्रम की कमान हाथ में लेने से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब कांग्रेस भी बीजेपी की राह पर चल पढ़ी है? क्या यह कार्यक्रम कांग्रेस पर लगने वाले आरोपों के दाग धोने की कोशिश है? वहीं राजनितीक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी पर तुष्टीकरण, हिन्दू विरोधी होने जैसे आरोप तो बीते तीन दशक से लग रहे है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराए जाने के बाद तो कांग्रेस पर सनातन धर्म विरोधी होने का ठप्पा और मजबूती से चस्पा कर दिया गया। विधानसभा चुनाव के पहले तो बड़ी तादाद में नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया था। इनमे बड़े नेता भी शामिल थे जिनका सीधा आरोप था कि वह पार्टी के भीतर राम का अनादर सहन नहीं कर पा रहे थे।