छिंदवाड़ा में भारी बारिश के अलर्ट के बीच बरसात का सिलसिला जारी है , अब तक पूरे जिले में 1005 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि पिछले बार सिर्फ 870 मिली मीटर बारिश वर्तमान अवधि तक हुई थी बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात तामिया में रिकॉर्ड की गई। जहां 22 मिलीमीटर बारिश हुई है पूरे जिले की यदि हम बात करें तो छिंदवाड़ा में 4, मोहखेड में 3, अमरवाड़ा में 4, चौरई में 0, हर्रई में 4, बिछुआ में 0.4, परासिया में 4.3, जुन्नारदेव में 5, चाँद में 1 मिमी बारिश हुई है। अतिवृष्टि से खराब हो रही फसल अत्यधिक बारिश के चलते फसल खराब हो रही है सबसे ज्यादा नुकसान चौरई, तामिया, मोहखेड़ में सामने आया है, जहां मक्के और सोयाबीन की बारिश से खराब हो रही है। अत्यधिक बारिश के कारण फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर किसानों ने मुआवजा की मांग की है।