बाइक चोरी के मामले में खंडवा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है। हालांकि, कई दिनों से मोघट पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। लेकिन मोघट से 5 संदेहियों के भागने के बाद बचे 3 संदेहियों को कोतवाली पुलिस ने कस्टडी में लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3 बाइक जब्त की गई हैं। इधर, पुलिस की कहानी ऐसी है कि, 25 अगस्त को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति शहर मे चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। पुलिस ने 3 संदिग्धों को बाइक समेत पकड़ा। जिनके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे। तीनों से अलग-अलग पूछताछ की गई। आरोपी इरफान पिता शब्बीर खान (28) निवासी ग्राम सिकंदर खेडी देवास ने काले रंग की हीरो कंपनी की स्पेलन्डर बाइक (एमपी 12 एन 2028) के संबंध में बताया कि करीबन 20 से 25 दिन पहले कहारवाडी खंडवा से अपने साथी सोनू पिता मोहनलाल निवासी हरदा के साथ मिलकर रात्रि में चोरी किया था। इरफान के कब्जे से बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इकबाल पिता मम्मू खान (24) निवासी ग्राम सिकंदर खेडी देवास के कब्जे से काले रंग की हीरो कंपनी की आई स्मार्ट बाइक (एमपी 12 एमपी 8714) के संबंध में पूछताछ की गई। बताया कि करीबन 1 माह पूर्व बांबे बाजार खंडवा से अपने साथी अभिषेक पिता महेश विश्नोई निवासी जालवा, हरदा के साथ रात्रि में चोरी किया था। आरोपी के कब्जे से बाइक जब्त कर गिरफ्तार किया है। आरोपी आनंद पिता सागर मस्कोले (21) निवासी ग्राम बरछा देवास के कब्जे से मेहरून रंग की होंडा कंपनी की साइन बाइक (एमपी 12 एमएक्स 9408) के संबंध में पूछताछ की। बताया कि करीबन 10 से 12 दिन पहले अनाज मंडी के पास खंडवा से अपने साथी बंटी पिता अशोक निवासी भगवानपुरा, खंडवा एवं तरूण पिता कैलाश मालवीय निवासी सालियाखेडी खंडवा के साथ रात्रि में चुराई थी। आरोपी के कब्जे से बाइक जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है।