राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया ने मुलाकात की। राज्यसभा सदस्य नारोलिया ने पिछले दिनों बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की वारदात को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा वीभत्स घटना है। जिससे देशभर में डॉक्टर्स और आमजनता में आक्रोश है। पीड़िता को न्याय दिलाने जगह जगह प्रदर्शन कर पत्र सौंपे जा रहे। इटारसी में भी 20अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से हुई दरिंदगी के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएसन शाखा नर्मदापुरम एवं ओब्स एण्ड गायनी समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम पत्र सांसद नारोलिया को सौंपा था। पत्र को राज्यसभा ने राष्ट्रपति मुर्मु को सौंपकर घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने, फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चलाने एवं पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए की मांग की। घटना को लेकर चिकित्सकों और देश के जनमानस की भावनाओं से अवगत कराया।