रतलाम में जन्माष्टमी पर्व सोमवार को भगवान कृष्ण की भक्ति के साथ मनाया जाएगा। गली-मोहल्लों से लेकर चौराहों पर दही हांडी टांगी जाएगी। मांगल्य मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार अदभुत नजारा देखने को मिलेगा। मालवा के इतिहास में पहली बार 300 फीट लंबे झूले में झूलते भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन हो सकेंगे। भक्तजन इस भव्य झूले में भगवान को झूला झुला दे सकेंगे। मांगल्य मंदिर के व्यवस्थापक पं.सुदामा मिश्र ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त पर मांगल्य मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एक यादगार प्रसंग के रूप में आयोजित किया जाएगा। गुजरात के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का वृहद 300 फीट लंबे झूले का निर्माण किया है। जिसकी विशेषता यह होगी कि यह झूला मंदिर के मुख्य शिखर से बंधा रहेगा। जमीन से 10 फीट ऊंचाई पर यह झूला रहेगा। आने वाले दर्शनार्थ रस्सी के माध्यम से झूले में विराजित भगवान नंदलाल को झूला झूला सकेंगे। शाम से यह दिव्य दर्शन प्रारंभ होकर मध्यरात्रि में प्रभु के प्राकट्य महोत्सव पश्चात महाआरती तक यह अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। लड्डू गोपाल की शोभा यात्रा निकलेगी भगवान के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शाम 5 बजे से सभी भक्तों के लिए डांडिया रास का आयोजन भी होगा। प्रातःकाल से मध्यरात्रि तक भगवान श्री कृष्ण का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। सभी दर्शनार्थी भी भगवान का अभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही सभी भक्तों को प्रसाद स्वरूप भगवान लक्ष्मीनारायण के प्रतीक अभिमंत्रित कौड़ी व गोमती चक्र निःशुल्क दी जाएगी। सप्तरंगी रोशनी से सराबोर रहेगा मंदिर मालवा में संभवत: यह पहला अवसर होगा जब 300 फीट लंबे झूले में झूलते भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर भगवान जन्माष्टमी की बधाईयां देंगे। इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर में विशेष सजावट की गई है। सम्पूर्ण मांगल्य मंदिर परिसर सप्तरंगी रोशनी से सराबोर रहेगा। जेल में मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव रतलाम के सर्किल जेल में श्री कृष्णजन्मोत्सव मनाया जाएगा। जेल अधीक्षक एलकेएस भदौरिया ने बताया दोपहर 12.15 बजे से दोपहर 3 बजे तक कृष्णजन्मोत्सव मनाया जाएगा। शहर के मित्र निवास रोड स्थित गीता मंदिर, माणकचौक स्थित बड़ा गोपाल मंदिर, सैलाना रोड स्थित श्री राम मंदिर समेत अनेक कृष्ण मंदिरो में धार्मिक आयोजन कर रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।