मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सोमवार को भी एक्टिव रहेगा। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, पन्ना और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इससे पहले रविवार को पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहा। 21 जिलों में पानी गिरा। भोपाल में तो सड़कों पर बोट चलाना पड़ी जबकि कई डैम और तालाब ओवरफ्लो हो गए। नदियां भी उफान पर रहीं। कई जगह लोग भी पानी में फंस गए। लो प्रेशर एरिया रीवा संभाग के आसपास सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि लो प्रेशर एरिया रीवा संभाग के आसपास अति निम्न दाब के रूप में एक्टिव है। वहीं, मानसून ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इस वजह से प्रदेशभर में तेज बारिश हो रही है। 26 अगस्त को भी कहीं-कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा। 30 अगस्त से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। भोपाल की सड़कों पर चली बोट, पानी में बहे लोग तस्वीरों में देखिए रविवार को हुई बारिश… एमपी के सभी बांधों के गेट खुले लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से प्रदेश के लगभग सभी डैम के गेट खुल चुके हैं। भोपाल के केरवा डैम के 4, कलियासोत के 6 और भदभदा डैम के 3 गेट रविवार को खुले रहे। वहीं, भोपाल के पास कोलार डैम में भी तेजी से पानी बढ़ा। उमरिया के जोहिला का एक, बैतूल के पारसडोह डैम का एक और चंदौरा डैम के 5, नर्मदापुरम के तवा डैम के 7 गेट खुले रहे। राजगढ़ के कुंडालिया डैम के भी सीजन में पहली बार गेट खुले। बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर डैम में भी पानी की आमद जारी है। एमपी में 32.4 इंच बारिश प्रदेश में अब तक करीब 87% यानी 32.4 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हो चुकी है, जबकि मंडला-सिवनी में आंकड़ा 45 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 187% बारिश हो चुकी है। भोपाल, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सिवनी, निवाड़ी और सिंगरौली में सामान्य से ज्यादा पानी गिर चुका है। भोपाल में सामान्य से 3 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। एमपी के शहरों में इतनी बारिश… अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…