राजपूत समाज ने मनाया जौहर पुण्य स्मृति दिवस:अतिथि बोले- जरूरी नहीं जो व्यक्ति बोल रहा है, अपने जीवन में वही काम कर रहा हो

Uncategorized

क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा शनिवार को शहर के एक निजी मैरिज गार्डन में जौहर पुण्य स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर गुजरात से दीदी काजल हिंदुस्थानी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बेटियों को मार्गदर्शन किया। आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटियों को भविष्य के लिए सही मार्ग दिखाना और लव जिहाद जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना था। दीदी काजल हिंदुस्थानी ने अपने संबोधन में क्षत्रिय गौरव, खासकर वीरांगना महिलाओं का जिक्र करते हुए उनके शौर्य और वीरता की कई काहनियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि क्षत्रिय महिलाएं किसी भी परिस्थिति में लाचार नहीं होती हैं। भूतकाल में कई रानियों ने विधवा होने के बावजूद युद्ध मैदान में उतरकर अपनी रियासतों और प्रजा की सुरक्षा की है। मुख्य वक्ता ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में बेटियों और महिलाओं को अपने इतिहास से सीखने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं और युवतियों की मौजूदगी बड़ी तादाद में रही। आयोजन की सफलता से अभिभूत होकर आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।