हरे कृष्ण मंदिर का जन्माष्टमी महामहोत्सव आज लाभ मंडपम में

Uncategorized

हरे कृष्ण मंदिर पर जन्माष्टमी महामहोत्सव सोमवार शाम 6 बजे शुरू होगा। हरे कृष्ण मंदिर मप्र के अध्यक्ष आचार्य र|ा दास ने बताया कि महोत्सव अभय प्रशाल के लाभ मंडपम ऑडिटोरियम में होगा। मंदिर प्रबंधन ने विशेष पूजन और भजन संध्या का आयोजन किया है। संगीतमय कीर्तन के साथ ही राधा-कृष्ण का विशेष अभिषेक होगा। इसमें देश के सभी प्रमुख तीर्थों के जल का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए देशभर के विभिन्न शहरों से पुष्प मंगवाए गए हैं। इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा और भगवान के जीवन पर प्रवचन होंगे। अंत में महाप्रसादम का वितरण किया जाएगा। विश्व का सबसे ऊंचा वृंदावन चंद्रोदय मंदिर आचार्य के मुताबिक वृंदावन में विश्व का सबसे ऊंचा वृंदावन चंद्रोदय मंदिर आकार ले रहा है। इस मंदिर की नींव दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी गहरी है। मंदिर का पहला साउथ विंग बनकर तैयार हो चुका है और इसमें श्री राधा-कृष्ण (श्रीश्री राधा वृंदावनचंद्र) की मूर्ति भी स्थापित की जा चुकी है। 70 मंजिला इस मंदिर की ऊंचाई 210 मीटर (700 फीट) होगी। यह मंदिर वृंदावन के प्राचीन मदन मोहन मंदिर और गोविंददेव मंदिर के सम्मिश्रण के प्रारूप में बन रहा है। गगनचुंबी मंदिर की ऊंचाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर के टॉप पर रखे जाने वाले टेलीस्कोप से आगरा के ताजमहल को देखा जा सकेगा, जो 80 किलोमीटर दूर है।