बिजली कंपनी में अब नई व्यवस्था लागू होगी। इसमें लोगों को समग्र आईडी, पेनकार्ड से लेकर बैंक खाता नंबर बिजली कंपनी के जोन कार्यालयों में देना होगा। पहले से जिनके कनेक्शन है या नया लेना हो तो भी यह जरूरी किया है। इसमें ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर भी दर्ज करवाना होगा। पूर्व से दर्ज कुछ उपभोक्ताओं के समग्र आईडी, आधार व मोबाइल नंबर सही नहीं पाए गए हैं, जिनका मिलान बिजली कंपनी द्वारा किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, रतलाम, मंदसौर तथा नीमच में यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता बीएल चौहान ने अधीक्षण यंत्री स्तर के अफसरों को चिट्ठी लिखी है। सभी उपभोक्ताओं का केवाईसी विवरण अद्यतन किए जाने के संबंध में वितरण कंपनियों द्वारा संग्रहित केवाईसी की जानकारी में उपभोक्ताओं के समग्र आईडी, आधार नंबर व मोबाइल नंबर आदि की जानकारी सही नहीं है, जिनका मिलान किया जाना आवश्यक है। मैदानी कार्यालयों के माध्यम से जानकारी व दस्तावेज आदि जुटाए जाएंगे। एनजीबीटी सिस्टम में दर्ज होंगे: उपभोक्ताओं को पूर्व में दर्ज केवाईसी को आवश्यक हो तो एनजीबीटी सिस्टम में दर्ज करवाया जाए। खेड़ापति जोन, वल्लभ नगर, कार्तिक मेला आदि के सहायक यंत्री व जोन प्रभारियों को आदेश दिए हैं।