भोपाल: थाने पहुंचा पति बोला मैने पत्नी को मार डाला:चरित्र संदेह के चलते घोंट दिया गला, कॉल वेटिंग जाने पर होता था विवाद

Uncategorized

भोपाल के पिपलानी थाने में रविवार की शाम को एक युवक पहुंचा। उसने स्वयं का परिचय दिलीप फोटोग्राफर के रूप में दिया। इसके बाद पुलिस को बताया कि पत्नी की हत्या कर दी है। शव घर में पढ़ा है, पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया। घर का पता नोट किया और इंद्रपुरी की लेबर कॉलोनी में स्थित आरोपी के घर पहुंची। घर खुला था, बेडरूम में शव बिस्तर पर पढ़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सोमवार की सुबह बॉडी का पीएम कराया जाएगा, इसके बाद पुलिस हत्या का केस दर्ज करेगी। फिलहाल आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। टीआई अनुराग लाल ने बताया कि दिलीप मेहरा (32) इंद्रपुरी लेबर कॉलोनी, पिपलानी में रहता है। वह फोटोग्राफर है और ऑर्डर पर काम करता है। उसकी शादी 2019 में करोंद इलाके में रहने वाली छाया मेहरा (27) से हुई थी। वह हाउस वाइफ थी। उनकी एक 4 साल की बेटी है। परिवार में दिलीप के मां- पिता भी साथ रहते हैं। रविवार शाम 4.30 बजे दिलीप मेहरा ने थाने आकर बताया कि उसने अपनी पत्नी छाया की गला घोंट कर हत्या कर दी। पड़ोसियों से बात करने पर भी शक करता था पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि दिलीप पत्नी पर शक करता था। आए दिन उनका विवाद होता था। किसी का कॉल आने पर, पड़ोसी व रिश्तेदारों से बात करने पर आपत्ति जताता था। दिलीप पत्नी की हत्या करने के बाद खुद की थाने आ गया था। मृतका के मायके वालों ने पुलिस को बताया कि अकेलेपन के कारण छाया मां-बहन से कॉल पर बात कर लिया करती थी। मां के शव के पास बिलखती मिली मासूम बेटी दिलीप के मां-पिता शहर के बाहर हैं। घर में पत्नी अकेली थी, इस बात को लेकर वह अधिक शक करने लगा था। इसी बात को लेकर रविवार को हुए विवाद के बाद आरोपी ने पत्नी का गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी दिलीप मेहरा को हिरासत में ले रखा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दिलीप की चार साल की मासूम बच्ची मां के शव के पास बैठी रो रही थी। पुलिस ने बच्ची को उसके ननिहाल के हवाले कर दिया है।