जीजा-साले मिलकर करते थे चोरी:रेकी कर सुने घरों में घटना को देते थे अंजाम, पुलिस ने किया अरेस्ट, अवैध कट्टे भी किए बरामद

Uncategorized

हरदा।रविवार शाम को सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग मामलों को प्रेस कॉन्फ्रेंस का खुलासा किया है। वही सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी चोरी की वारदात करने वाले दो चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।सिटी कोतवाली थाना टीआई प्रह्लाद मर्सकोले ने बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर देवास जिले के नेमावर के रहने वाले आरोपी सचिन पिता ईश्वर सिंह जाति सिकलीकर को गिरफ्तार किया गया।जिसने अपने जीजा हरमीत के साथ वास्तुसिटी कॉलोनी के दो सुने मकानों में चोरी की घटना करना कबूल किया है। उन्होंने बताया कि घटना के दूसरे आरोपी हरमीत को पकड़कर चोरी का माल बरामद किया जाएगा। फिलहाल पकड़े गए आरोपी सचिन को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह शहर के नया बस स्टैंड पर अवैध कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने वाले छीपानेर रोड निवासी गोपाला पिता गेंदालाल कनारे (29) को एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इधर, सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी बीती 22 मई को शहर की अभिषेक ग्रीन कालोनी में हुई चोरी की घटना के आरोपी हरमीत सिंह पिता दिलीप सिंह सिकलीकर निवासी सतवास और पवन पिता विक्रम सिंह निवासी कालापाठा को गिरफ्तार किया गया है।