नर्मदापुरम में जुमेराती काली मंदिर के पास 21अगस्त की रात को एक युवक को घेरकर समुदाय विशेष के 6-7 युवकों द्वारा पीटने के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। मारपीट करने वालों में 7 में से 2 नाबालिग भी है। रविवार को पुलिस ने 7में से 2आरोपी और 2बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। नाबालिग होने से दो को नोटिस पर छोड़ दिया गया। आरोपी अल्फ़ेज खान पिता सादिक अली एवं शेख शादाब पिता शेख बबलू (19) दोनों निवासी दायरा मोहल्ले के पीछे नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान परवेज, हासिम और लल्लन के रूप में हुई है। कोतवाली थाना पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हिन्दू समाज आक्रोशित हो गया था। शनिवार को हिंदू समाज ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया था। आक्रोश के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। वीडियो में से आरोपियों की पहचान की। चार को आज गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दो नाबालिग होने से उन्हें छोड़ दिया और दो आरोपी को जेल भेज दिया गया। यह है पूरा मामला फरियादी निखिल उइके निवासी रेवा ब्लू कालोनी रसूलिया है। घायल किशन मांझी उसका दोस्त है। दोनों फोटोग्राफी का काम करते है। 21अगस्त की रात करीब 8.30बजे दोनों एक्सीलेंस स्कूल के गेट पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान आरोपी अल्फेज अली ने आकर दोनों युवकों से चिलम मांगी। किशन ने कहा कि हमारे पास चिलम नहीं है। फिर अल्फेज ने बाइक स्पीड से दोनों के बीच से निकाली। जिस पर अल्फेज व किशन के बीच बहस हुई। बाद में जब किशन मांझी बाइक से अपने घर जा रहा था, तब काली मंदिर के पहले अल्फेज अली, हनी उर्फ नेहान अली ने किशन को रोककर उसकी बाइक गिरा दी और उससे मारपीट करने लगे। कुछ देर बाद अन्य युवक दौड़ते हुए आएं और वे भी पिटाई करने लगे। अल्फेज ने अपने हाथ में पहना कड़ा निकालकर, उससे किशन के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में चोट लगी। बाद में दोस्त निखिल उइके ने उसे अस्पताल भिजवाया। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। साफ तौर पर नजर आ रहा कि एक युवक को 7, 8लोग मार रहे। कुछ सड़क चलते राहगीर भी उस युवक को बचाने के बजाय, उल्टा उसे पिटाई करते नजर आ रहे। मामले में शनिवार को हिंदू समाज ने प्रदर्शन किया था। वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी।