जर्राटोला में कुल्हाड़ी से बाप-बेटे पर हमला:पानी भरने की बात को लेकर हुआ था विवाद; हमले में बाप की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

Uncategorized

कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम जर्राटोला में शनिवार को पानी भरने की बात को लेकर हुए विवाद में नानदाऊ बैगा उम्र 40 वर्ष ने दिनेश बैगा उम्र 35 वर्ष के सिर में कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं उसके पुत्र मोहन बैगा उम्र 18 वर्ष पर भी हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पहुंच आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। रविवार को आरोपी नानदाऊ बैगा के खिलाफ धारा 103,109 बीएनएस में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार दिनेश बैगा की बेटी रेखा बैगा नान दाऊ के घर के सामने लगे हैंड पंप में पानी लेने गई थी। जहां आरोपी विवाद करने लगा। रेखा का भाई मोहन उर्फ दीपू 18 वर्ष और उसके माता पिता ने विवाद का कारण पूछा और गाली गलौज ना करने की बात कही। इसी दौरान नान दाऊ अपने घर गए और टांगी लाकर दिनेश के सिर में जमकर प्रहार कर दिया। हमले से दिनेश घटनास्थल पर ही अचेत हो गया। दिनेश के लड़के मोहन को भी टांगी मारने से सिर के पीछे चोट आई हैं। सूचना पर डायल 100 गांव पहुंची। जिसमें घायलों और परिजनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लाया गया। जहां उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल और गांव में तैनात रहा। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर पुलिस के उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया गया। पानी भरने की बात पर विवाद पूरे मामले थाना प्रभारी कोतमा सुंद्रेश सिंह ने रविवार दोपहर में बताया कि पानी भरने की बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।