दृष्टि बाधित दिव्यांग भाइयों को राखी के रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने रक्षा का वचन लिया। बहनों ने कहा कि – हम सदैव इन भाइयों के साथ सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे, साथ ही नौकरी लगने के बाद ये हमारे भाई, अन्य भाई बहनों के साथ सहयोग का वचन देकर रक्षा का वचन निभाएंगे। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड परिसर में सद्भावना प्रतिष्ठान द्वारा अनूठा रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। जहां विभिन्न बहनों ने दृष्टि बाधित भाइयों को राखी बांधते हुए कहा कि, आप मन की आंखों से हमें देख रहे हैं, इन भावुक क्षणों में आत्मीय बंधन से बंधे, भाई बहनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रणिता दीक्षित ने रक्षाबंधन पर गीत गाते हुए कहा कि – हमें खुशियां हो रही है कि हम दिव्यांग तथा दृष्टिबाधित भाइयों को राखी बांधकर नया संबंध बना रहे हैं, जिसे जीवन भर निभाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अमिता वर्मा, मुन्ताह शेख, फादर पायस ,फिल्डियस तिग्गा, प्रकाश दलाल, हम्स शेख आदि ने भी विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन शफी शेख ने किया। आभार संजय लोखंडे ने माना।