जलगाव महाराष्ट्र में आयोजित लखपति दीदी सम्मान कार्यक्रम के साथ-साथ मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत बड़वानी अंतर्गत गठित समूह की लखपति दीदियों को 25 अगस्त को जिले में भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन वर्मा, जिला अग्रणी प्रबंधक संदीप अग्रवाल व समस्त मिशन स्टाफ उपस्थित रहे। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की ओर से देशभर की लखपति दीदियों को सम्मानित कर उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के साथ साथ जिले में भी आजीविका मिशन द्वारा गठित 20 संकुल स्तरीय संगठन स्तर पर भी लखपति दीदियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही जिला स्तर पर बड़वानी विकासखण्ड के साझा प्रयास से भी समर्थ सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बड़वानी में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमन वर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष और संदीप अग्रवाल एलडीएम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लखपति दीदी और लखपति सीआरपी को सम्मान प्रमाण पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम में 86 समूहों को 17.20 लाख आरएफ, 90 समूहों को 90 लाख सीआईएफ और 63 समूहों को 198 लाख बैंक ऋण वितरण किया गया। जलगांव महाराष्ट्र में लखपति दीदी सम्मान कार्यक्रम का विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण लखपती दीदियों को दिखाकर उन्हें प्रेरित किया गया।