सागर के रुद्राक्ष धाम में कल मनाया जाएगा जन्माष्टमी महोत्सव:इंदौर, उज्जैन और निमाड़ के सांस्कृतिक दल देंगे प्रस्तुतियां, रात 12 बजे होगी आतिशबाजी

Uncategorized

सागर के बामोरा स्थित राधाकृष्ण मंदिर रुद्राक्ष धाम में 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा में बैठक में उन्होंने बताया कि इस वर्ष रुद्राक्ष धाम मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी पर्व पर विख्यात सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की मथुरा वृंदावन जैसी अनुभूति रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में होगी। समीक्षा बैठक में अजय तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में दो स्थानों पर समांतर रूप से सांस्कृतिक आयोजन होंगे। वाटरप्रूफ डोम और आऊट स्टेज पर इंदौर के विख्यात हनुमंत पथक बैंड, उज्जैन के श्री महाकाल बैंड, निमाड़ के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला की लगातार कई प्रस्तुतियां दी जाएंगी। विभिन्न स्थानों से आ रहे सांस्कृतिक दलों में राधे राधे आर्केस्ट्रा, श्रीराधा कृष्ण नृत्य, फोक व माडर्न आर्केस्ट्रा, बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण बाल स्वरूप प्रतियोगिता, बधाई और बरेदी नृत्य, मिनी वृंदावन बड़ा बाजार के बधाई नृत्य जैसी प्रस्तुतियां पूरे दिन और रात 12 बजे के बाद तक चलेंगी। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि बच्चों को राधा-कृष्ण की वेशभूषा में लाएं, जिन्हें आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।