कोलकाता में युवा महिला चिकित्सक के साथ हुई हैवनियत की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। इस घटना को लेकर जिले के ईसाई समाज ने रविवार की दोपहर चर्च में पीड़िता को कैंडल जलाकर श्रद्वांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि पीड़िता के परिवार को इस दुःख से लड़ने की शक्ति प्रदान करे। दरअसल, कोलकाता की घटना, बेटियों पर हो रहे अत्याचार की बयानी है, जिससे हर वर्ग और समाज हताश है। ऐसे में ईसाई समाज की बेटियों ने कैंडल श्रद्वांजलि से पहले, बेटियों की इच्छा और उसके साथ होने वाली घटनाओं को लघु नाटिका (स्कीट) के माध्यम से उसकी दास्तान को बयां किया। संगीत के साथ बेटियों की इच्छा और उसके साथ होने वाली घटना को लेकर प्रस्तुत लघु नाटिका ने उपस्थित लोगों के मन को छू लिया। मैथोडिस्ट चर्च के फादर रेव्ह. सुरेश कुमार ने बताया कि कलकत्ता में युवा महिला चिकित्सक और अन्य बच्चियों के साथ हो रही ऐसी घटना दुःखदायी है।