कुएं में मोटर-पंप निकालने उतरे दो किसानों की मौत:तीसरे की महिलाओं ने बचाई जान, एसडीआईरएफ ​​​​​​​ने शवों को निकाला बाहर

Uncategorized

अनूपपुर में कुएं में मोटर पंप निकालने उतरे दो किसानों की मौत हो गई। कुएं में बचाने उतरे तीसरे किसान को महिलाओं ने बचाया है। घटना जमुडी गांव में रविवार सुबह 5 बजे की है। हादसे के बाद मौके पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची। दोनों किसानों के शवों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने कुएं में जहरीली गैस होने की संभावना जताई है। इनकी हुई मौत बताया गया कि जमुड़ी गांव के वार्ड 9 में अहमद अली के खेत हैं। इनके खेत पर बने कुएं में मदनसिंह पिता राम सिंह (50) मोटर पंप निकालने उतरा था। लेकिन वह डूब गया। इसके बाद देवलाल पिता लल्ला उर्फ तेजू सिंह (45) को बचाने कुएं में उतरा। इसके बाद देवलाल भी डूब गया। दोनों के बाहर न आने पर वहां मौजूद बोधन सिंह (45) जो मदनसिंह का भाई है। वह भी कुएं में उतरा। लेकिन घबराहट होने से उसने आवाज लगाई। इसके बाद खेत पर धान का रोपा लगा रही महिलाओं ने रस्सी डालकर बोधन सिंह को बाहर निकाला। इसके बाद तहसीलदार अनुपम पांडेय पुलिस के साथ मौके पहुंचे। उन्होंने एसडीईआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसडीईआरफ ने कुएं से शवों को बाहर निकाला है। एसडीओपी सुमित क्रेरकेट्टा ने कहा कि दो लोगों के कुएं में डूबने की सूचना मिली थी। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों शव को कुएं से बाहर निकाल लिया है। प्राथमिक तौर पर दोनों की मौत कुएं में डूबने से हुई है।