विचार मंच द्वारा व्याख्यान 27 अगस्त को:सनातन धर्म संस्कृति और परंपरा के वाहक श्रीराम शीर्षक पर मुकेश नायक रखेंगे अपने विचार

Uncategorized

भारतीय जनमानस के लोकनायक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम, समरसता और पुरुषार्थ के आदर्श हैं। संपूर्ण देश में सनातन विचार के महानायक के रूप में श्रीराम की पूजा कर नागरिक उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास कर,अपने आप को धन्य समझते हैं। इन्हीं विचारों को लेकर “सनातन धर्म संस्कृति और परंपरा के वाहक श्रीराम” शीर्षक को लेकर 27 अगस्त की शाम 4.30 बजे, गांधी हाल में प्रखर चिंतक एवं ओजस्वी वक्ता, पूर्व राजनेता मुकेश नायक का व्याख्यान रखा गया है। विचार मंच के डॉ. भरत छापरवाल, श्याम सुंदर यादव, शिवाजी मोहिते, प्रणिता दीक्षित आदि ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सामान्य जन से लेकर वनवासी अंचलों तक समरसता के सारथी के रूप में आम नागरिकों के दिलों में वास करते हैं, इसी उद्देश्य को लेकर यह रचनात्मक व्याख्यान का आयोजन रखा गया है, जिसमें आम नागरिकों सहित शहर के बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया है। विचार मंच के शिवाजी मोहिते ने कहा कि व्याख्यान की परिधि 120 मिनट तय है, जिसमें मुख्य वक्ता मुकेश नायक अपने विचार रखेंगे। आयोजन में आमंत्रित अतिथियों के साथ यह आयोजन सभी मानस प्रेमियों के लिए खुला है।