जिले में लगातार 2 दिन की बारिश के बाद सभी नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। दो दिन की बारिश के बाद रविवार को मौसम साफ होकर धूप निकली है। हालांकि अलग-अलग स्थान पर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम का दूसरे दिन भी एक गेट 0.5 मी खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। 2 दिन की बारिश के बाद खेतों और नदियों में पानी ही पानी ही नजर आ रहा है। जंगली नाले भी उफान पर हैं। जिले मे 2 दिन की बारिश के बाद अब तक पिछले साल के बारिश के आकंड़े से 67 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 47.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं बांधवगढ में 44.4 मिमी, मानपुर में 32.4 मिमी, पाली में 42.8 मिमी, नौरोजाबाद में 37.4 मिमी, चंदिया में 68.2 मिमी ,बिलासपुर में 34.8 मिमी वर्षा हुई है। जिले में 1 जून से लेकर 24 अगस्त तक 833.9 मिमी वर्षा हो चुकी है।