सिंगरौली जिले में शनिवार रात को 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी एक साथ नाइट कांबिंग गश्त के लिए निकले। शहर के अलग-अलग इलाकों में चलाए गए इस अभियान में 275 आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर देर रात को 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी टीम बनाकर नाइट कांबिंग गस्त के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने 6 घंटे तक चले अभियान में 123 वारंटियों को गिरफ्तारी किया गया। इसके अलावा 26 स्थायी वारंटी भी गिरफ्तार किए गए। साथ ही 117 बदमाशों को भी चेक किया गया। वहीं 7 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान बेवजह घूम रहे युवकों को समझाइश दी, साथ ही शहर और आसपास के इलाकों में लगे एटीएम और बैंक की सुरक्षा की भी जांच की। इस दौरान SDOP, थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि सिंगरौली जिले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए इस कांबिंग गश्त का प्लान किया गया था। जिसमें हमें कामयाबी मिली है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।