बारिश के कारण कुछ जगह फसलों को नुकसान भी पहुंच रहा है। ऐसा ही एक मामला शाहपुर क्षेत्र के ग्राम जंबूपानी का सामने आया है. जहां एक किसान की काशी फल की फसल खराब हो गई। किसान ने मुआवजे की मांग की है। किसान वसीम अली ने बताया मैंने मेरे खेत में करीब 2 एकड़ क्षेत्र में काशी फल की फसल लगाई थी, लेकिन बारिश में फसल बह गई। इसके कारण करीब 70 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है। किसान ने सर्वे कर मुआवजा दिए जाने की मांग प्रशासन से की है। कई जगह खेतों में जमा हुआ पानी
इसी तरह जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में बारिश का पानी जमा हो गया है जिससे फसल खराब होने की आशंका है। अभी बारिश का दौर चल है। बारिश बंद होने के बाद पता चलेगा कि कि कहां-कहां इससे नुकसान हुआ है।