अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा मंदसौर द्वारा साइक्लोथान 4 के तहत मंदसौर शहर में रविवार को बरसते पानी मे साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में एनसीसी, स्काउट की ड्रेस पहने 150 से अधिक छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोग शामिल हुए। सांसद सुधीर गुप्ता ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली संजय गांधी उद्यान से शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गांधी चौराहा पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए साइकिल रैली निकालकर मंदसौर शहरवासियों को एक संदेश दिया है कि यदि स्वस्थ एवं मस्त रहना है तो प्रतिदिन हमें भी एक घंटा साइकिल चलाना चाहिए। सांसद गुप्ता ने कहा- सुबह-सुबह जहां एक और मंदसौर शहर पर इंद्र देवता की कृपा बरस रही है। वहीं इन नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गिरते पानी में जो साइकिल चलाने का जो जज्बा दिखाया है। वह वास्तव में तारीफे काबिल है। समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। हमें भी इस प्रकार के आयोजनों से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पूरे देश में सेवा एवं परोपकार के कार्य में लगा हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मारवाड़ी युवा मंच काफी एक्टिव है। मंदसौर में मारवाड़ी युवा मंच की सक्रिय भागीदारी प्रत्येक अच्छे कार्य में दिखाई देती है। समाजसेवी एडवोकेट गौरव रत्नावत ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से प्रतिवर्ष साइकिल रैली का आयोजन कर समाज को स्वस्थ रहने के प्रति एक अच्छा संदेश दिया जाता है। हम सबको ऐसे अच्छे कार्यों को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए और प्रतिदिन संकल्प लेकर हमें भी साइकिल चलाना चाहिए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी एडवोकेट गौरव रत्नावत, राजमल गर्ग अंकित, दिनेश अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा विजयपुरावत जितेंद्र कनौजिया उपस्थित थे।