राजघाट बांध का जलस्तर बड़ा:दो लाख क्यूसेक पानी छेड़ा जा रहा, एमपी-यूपी को जोड़ने वाला पुल डूबा

Uncategorized

राज्य में लगातार हो रहे बारिश की वजह से बेतवा नदी पर बना राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ गया है। जिस कारण रविवार का दोपहर करीब 2 बजे बांध से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पानी की वजह से एमपी-यूपी को जोड़ने वाले चंदेरी-ललितपुर मार्ग के बीच का पुल डूब गया है। लगभग 6 से 7 फीट पानी पुल के ऊपर से आ गया है। जिसके बाद इस रास्ते को बंद कर दिया गया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के ऊपरी इलाके विदिशा, भोपाल में लगातार बारिश हो रही थी, जिस कारण बेतवा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, आज रविवार को अधिक पानी होने के कारण लाख 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। 2 बजे से पहले 8 गेट खोलकर 82 हजार क्यूसेक के करीब पानी छोड़ा जा रहा था। दूसरी बार 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा गौरतलब है कि इस बार बारिश के सीजन में राजघाट बांध से दूसरी बार 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। दोनों ही बार एमपी और यूपी को जोड़ने वाला ब्रिज पानी में डूबा है। इसके अलावा कई बार 7 से 8 गेट तक खोले गए हैं।