छतरपुर की सीटी कोतवाली में पत्थरबाजी का मामला पूरे देशभर में बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली की कोठी पर हुए बुलडोजर एक्शन पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआई के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार की निंदा की है। उन्होंने सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि गरीबों का घर तोड़ने वाली सरकार को जनता वोट के जरिए बेदखल करेगी। ओवैसी के साथ छतरपुर के इमाम हाफिज मोहम्मद जमालुद्दीन का बयान भी सामने आया है। हाफिज मोहम्मद ने कहा कि जिन लोगों ने भी पत्थर बाजी की, है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और जो निर्दोष हैं उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार और उनके नेताओं को बताना चाहता हूं मध्य प्रदेश में आज आपके पास सत्ता है कल नहीं रहेगी, तब क्या आपके नेताओं के घरों को तोड़ दिया जाएगा? आपके चेहरे को काला करके क्या रोड पर परेड कराई जाएगी? आप जो कर रहे हैं वह संविधान का उल्लंघन है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पार्लियामेंट में संविधान को चूमते हैं और अमन का ड्रामा करते है। वहां भी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। बल्कि हम यह देख रहे हैं कि मध्य प्रदेश में अनैतिक तरीकों से घरों को ध्वस्त किया जा रहा है। कभी एनकाउंटर के नाम पर गोलियां चला दी जाती हैं। आखिर यह कब तक चलेगा। वहां के जिम्मेदारों ने बताया है कि कोर्ट में यह मसला जरूर जाएगा और कोर्ट से इंसाफ होगा। आप किसी गरीब का घर तोड़ रहे हैं। वक्त आएगा जब जनता अपने वोट के जरिए आपको आपकी सत्ता को ध्वस्त करेगी। दूसरी ओर बसारी दरवाजा नूरानी मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद जुमाउद्दीन ने पत्थर बाजी की घटना की घोर निंदा की है, कहा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि 21 तारीख को कोतवाली थाना में ज्ञापन देने के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा जो पत्थरबाजी की मैं उसकी घोर निंदा करता हूं। हम लोग अमन पसंद लोग हैं हमारे शहर में हमेशा भाईचारा रहा है और हमेशा भाईचारे ही बना रहे। मैं हमेशा सरकार के साथ हूं और मुख्यमंत्री के साथ हूं। जिन लोगों ने पत्थर बाजी की है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।