जिले में बारिश का दौर जारी है। शनिवार की रात से हो रही बारिश, रविवार सुबह भी जारी रही। बारिश के कारण आम जनजीवन पर इसका असर पड़ा है। सुबह से ही बारिश के चलते सड़कों पर आवाजाही भी कम है। सोमवार को मनाई जाने वाली कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व बाजारों में बारिश के कारण खरीदी पर असर पड़ा है। फसलों में तनाछेदक बीमारी होने की आशंका लगातार बारिश के कारण खेतों में लगी फसलों के पौधों पर तनाछेदक बीमारी का खतरा पैदा हो गया है। जिससे किसान भी चितिंत है। जिले में लगभग 500 हेक्टेयर में धान की फसल लगी है। हालांकि कृषकों को कीट से बचाव के लिए कृषि विभाग ने कीटनाशक दवा के छिड़काव की सलाह दी है। लेकिन लगातार बारिश और मौसम साफ नहीं होने के कारण किसान, दवा का छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं। जिले में बारिश का आंकड़ा जिले की वर्षा ऋतु की सामान्य वर्षा 1447.4 मिमी में 01 जून से 25 अगस्त तक जिले में 1134.1 मिमी वर्षा हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा परसवाड़ा तहसील में 1328.1 मिमी और सबसे कम खैरलांजी तहसील में 464.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि अन्य तहसीलों में बालाघाट में 925.4 मिमी, वारासिवनी में 1086.6 मिमी, बैहर में 1190.4 मिमी, लांजी में 774.5 मिमी, कटंगी में 760.7 मिमी, किरनापुर में 731.4 मिमी, लालबर्रा में 912.7 मिमी, बिरसा में 830.5 मिमी और तिरोड़ी में 813.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले में 1 जून से 25 अगस्त की वर्षा आंकड़े में जिले में बीते वर्ष से 98.8 मिमी वर्षा ज्यादा हुई है। जिले में बीते वर्ष अब तक बारिश का आंकड़ा 797.8 मिमी था, जबकि इस वर्ष अब तक 892.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।