अशोकनगर-पिपरई रोड़ के बीच कजराई गांव के पास की नदी का पुल रविवार को भी दूसरे दिन डूबा हुआ है। शनिवार से क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, ऐसे में पुल नीचा होने के कारण उसके ऊपर पानी आ गया है। जिससे अशोकनगर और पिपरई का कनेक्शन कट गया है। इस रास्ते से बीते दिन से आना जाना बंद है। अब लोगों को दूसरे रास्ते से आना-जाना होगा। दरअसल, मुंगावली क्षेत्र में बीते दिन सबसे अधिक बारिश हुई थी। इसी वजह से बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। धीरे-धीरे पानी ब्रिज के ऊपर आ गया। इस समय लगभग दो से तीन फिट ब्रिज के ऊपर पानी है। लोगों ने बताया कि रात के समय तक पुल से पानी उतरने की कोई संभावना नहीं है।