इंदौर के एमआईजी इलाके में एलआईसी कंपनी के आफिस बॉय पर चाकू से हमला कर दिया गया। वह अपने दोस्त के साथ स्टेडियम तरफ जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों की बाइक से उसकी बाइक को कट लगी। उसने देखकर चलाने के लिये कहां तो आरोपी हमला कर फरार हो गए।
एमआईजी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तनिष्क चौहान(22)निवासी गणेश नगर की शिकायत पर बाइक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तनिष्क ने बताया कि वह एलआईसी में आफिस बॉय का काम करता है। शनिवार शाम करीब 7 बजे के लगभग अपने दोस्त आदि को लेकर स्टेडियम जा रहा था। जैसे ही अनोप नगर चर्च के यहां पहुंचे तो उसकी बाइक को दूसरी बाइक पर सवार तीन लड़को ने टच कर दी। तनिष्क ने कहां कि थोड़ा देखकर गाड़ी चलाओ। इस दौरान आरोपी बाइक से ही अश्लील शब्द कहने लगे। फिर उतरकर दोनो के साथ लात घूंसे से मारपीट की। इस दौरान एक बदमाश ने चाकू निकाला पहले दिल के पास सीने में चाकू मार दिया। अगला वार उसने पेट पर किया। जिसमें दोनो जगह चोट आई। आरोपी इसके बाद मौके से भाग गए। दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचा। पुलिस ने तनिष्क की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी के साथ मारपीट
राजेन्द्र नगर में बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें दो आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। राजेन्द्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमितेश गेहलोद निवासी शासकीय क्वार्टर स्कीम नंबर 59 की शिकायत पर पुलिस ने आकाश पाल निवासी परदेशीपुरा और अरसद खान निवासी चोइथराम मंडी के खिलाफ मारपीट करने ओर शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज किया है। अमितेश ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे के लगभग उसके मोबाइल पर अरसद खान का कॉल आया कहां कि मेरे यहां रात भर से लाईट बंद है। तुम लोग शिकायत क्यो नही सुनते हो। तब उससे कहां कि वह आफिस आ रहा है। इसके बाद चोईथराम सब्जी मण्डी के सामने एमपीईबी आफिस पहुंचा तो यहां अरसद मिला ओर बोला की तुमने शिकायत क्यो नही लिखी। इसके बाद अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगा। तब अरसद से पूछा कि तुम्हें नंबर किसने दिया तो आकाश पाल ने बीच में कहां कि मैने दिया है। इसके बाद वह भी अपशब्द कहने लगा। बाद में दोनो ने मिलकर डंडे ओर लात घूंसो से आफिस में मारपीट की। इसके बाद धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामले में दोनो आरेापियों पर कारवाई की है।