छिंदवाड़ा में बारिश का कहर जारी है, अब तक जिले में कुल 1001.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो पिछले साल साल से काफी ज्यादा है बारिश ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 24 घंटे में अकेले छिंदवाड़ा में डेढ़ इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है, बात यदि पूरे जिले की की जाए तो छिंदवाड़ा में 43 मोहखेड में 19, तामिया में 20 अमरवाड़ा में 16, चौरई में 0 हर्रई में 11 बिछुआ में 35 परासिया में 22, जुन्नारदेव में 30 चाँद में 6 और उमरेठ में 13 मिमी बारिश हुई है। पिछले साल से हुई ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा में पिछले साल की औसत काफी ज्यादा बारिश हो गई है पिछले साल वर्तमान अवधि तक सिर्फ 870 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस साल कुल 1103 मिमी बारिश हो चुकी है औसत बारिश से ज्यादा बारिश होने से खेत खलियान में जल जमा होने से फसले खराब हो रही है।